नोएडा में खोल दी फर्जी कंपनी, बैंकों से लिया करोड़ों का लोन, 8 गिरफ्तार
नोएडा । थाना फेस वन पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर, फर्जी आधार कार्ड आदि दस्तावेज के सहायता से लोन लेकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरिश चंदर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनुराग चटकारा, अमन शर्मा, दानिश छिब्बर, वसीम अहमद, मोहसीन, जीतू उर्फ जितेंद्र, रविकांत मिश्रा तथा तनुज शर्मा है। उन्होंने बताया कि इनके पास से विभिन्न बैंकों के 395 चेक बुक, 327 डेबिट कार्ड, 278 पैन कार्ड ,93 आधार कार्ड, 23 जीएचसीएल कंपनी के आईडी कार्ड, एक नोट गिनने की मशीन, एक आईडी कार्ड बनाने की मशीन, 30 विभिन्न कंपनियों की मोहर है, पेनड्राइव, 187 मोबाइल फोन, 3 कार ,2 बुलेट मोटरसाइकिल, 3 लैपटॉप, 1,09,000 रुपए नगद बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वे लोग विभिन्न फर्जी नामों से आधार कार्ड बनवाकर, इन्हीं फर्जी नाम से पैन कार्ड बनवाते थे, तथा आरओसी में कंपनी रजिस्टर करवाकर अन्य लोगों के आधार कार्ड तथा पैन कार्ड इसी तरह से बनाकर अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाते थे। इस प्रकार के खोले गए खातों में फर्जी कंपनी के खाते से सैलरी के रूप में धन ट्रांसफर करते थे। उस धन को एटीएम से निकाल कर पुनः उसी कंपनी के खाते में जमा करा देते हैं। इस प्रकार छह सात महीना सैलरी देने पर ऐसा खातेदार लोन के लिए उपयुक्त हो जाता है। तब यह लोग ऑनलाइन लोन अप्लाई करते हैं, तथा कई अन्य फाइनेंस कंपनियों से कार, मोबाइल फोन व अन्य वस्तुएं फाइनेंस कराते हैं। लोन के रुपयों को ये लोग एटीएम के माध्यम से निकालकर फाइनेंस की वस्तुओं को गबन करके, बैंकों को पैसे वापस नहीं करते। क्योंकि ये लोग फर्जी नाम से सारे गोरखधंधे को करते हैं, इसलिए ये पकड़ में नहीं आते। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा जीएचसीएल कम्पनी के नाम से मिलजी जुलती जीएचसीएल टै0प्रा0लि0 नाम की फर्जी कंपनी बनाकर फ्रॉड का काम सेक्टर-119 में एक फ्लैट लेकर किया था। इन लोगों ने अब तक करीब 30 करोड़ रुपए का गबन करना स्वीकार किया है।