पत्नी नौकरी पर गई थी, सुसाइड नोट लिखकर इंजीनियर ने की आत्महत्या
नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसायटी में रहने वाले आईटी इंजीनियर ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले अजीत राज चौधरी ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उनकी पत्नी सुषमा राय ने पति को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने इंजीनियर को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपने परिजनों से माफी मांगते हुए कहा है कि उसकी जिंदगी जहर हो गई है। वह अपने ऊपर लगे कलंक को धो नहीं पा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मृतक नोएडा के एक आईटी कंपनी में इंजीनियर था। घटना के समय उसकी पत्नी नौकरी पर गई थी, जब वह लौट कर आई तो उसने देखा कि उसके पति ने फंदा लगा लिया है। इस घटना की जानकारी महिला ने पड़ोसियों के साथ-साथ पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिर्पाट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा।