जिम्स अस्पताल के छात्रों और गार्डों में मारपीट, 10 घायल, 33 पकड़े
कार्रवाई की मांग को लेकर एमबीबीएस छात्र अस्पताल के बाहर हड़ताल पर बैठे
- Advertisement -
नोएडा। थाना इकोटेक-वन क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में स्थित मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में रहने वाले जिम्स अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों और सुरक्षा गार्डो में किसी बात को लेकर देर रात को मारपीट हो गई। इस घटना के चलते सोमवार सुबह को छात्र जिम्स अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वे इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से हुई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना में 4 लोगों की हड्डियां टूट गई हैं।
जिम्स के डायरेक्टर राकेश गुप्ता का कहना है कि कार्रवाई सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ होनी चाहिए, क्योंकि छात्र बिल्कुल निहत्थे थे और सिक्योरिटी गार्डों के पास डंडे और असलहे थे। इन लोगों ने हॉस्टल के दरवाजे को तोड़कर बच्चों को निकाल कर पीटा, चार राउंड फायरिंग भी की है, हमने खाली कॉटेज को पुलिस को सौंपा है। उनका कहना है कि विवाद किस कारण से हुआ इस बात की जांच करने के लिए कमेटी बनाई गई है जल्द ही इसकी रिपोर्ट आ जाएगी।
थाना ईकोटेक-वन की प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि हास्टल में छात्र सिगरेट पी रहे थे। गार्डो ने मना किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से 33 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। छात्रों का आरोप है कि गार्डों ने बाहर से अपने कुछ साथियों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की। वहीं गार्डों का आरोप है कि नियम का उल्लंघन करने पर मना करने पर छात्रों ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार 4 लोगों की हड्डियां टूटी हैं। उनका उपचार अस्पताल में करवाया जा रहा है। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले हैं। इस बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
- Advertisement -