नोएडा- सुनार भाईयों की करतूत, ग्राहक को 53 लाख का नकली सोना बेचा
- Advertisement -
नोएडा- नोएडा में फर्जी सोना की बिक्री का मामला सामने आया है। फेज-2 थाना एरिया में एक व्यक्ति को 53 लाख रुपये का नकली सोना बेचे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुनार और उसके भाई सहित कुल सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। खरीदने वाले ने बेटी की शादी में सोना दिया था। बेटी के ससुराल में जब पैसे की आवश्यकता पड़ी तो सोना गिरवी रखने के दौरान इसके नकली होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने बैठकर मामला सुलझाने की बात कही और पीड़ित को अपनी दुकान पर बुलाया।
दोस्त को ही बेचे नकली सोने के गहने
थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दी गई शिकायत में दादरी के देवेंद्र कुमार ने बताया कि उसके पड़ोस में मनोज वर्मा कुछ समय पूर्व रहते थे। मनोज का देवेंद्र के यहां आना-जाना भी था। मनोज दादरी से रहने के लिए भंगेल आ गए। यहां मनोज ने अपने पिता गुलाब के नाम पर गहनों की दुकान खोली। मनोज और उसका भाई आकाश दुकान पर बैठने लगा। देवेंद्र को बेटी की शादी करनी थी ऐसे में जान-पहचान होने के कारण उसने मनोज के पास गहने बनवाने के लिए फोन किया। देवेंद्र की तरफ से ऑर्डर किए गए गहनों की कीमत दोनों ने 52 लाख 90 हजार रुपये बताई।
पुलिस कर रही है मामले जांच
- Advertisement -
- Advertisement -
जिम्स अस्पताल के छात्रों और गार्डों में मारपीट, 10 घायल, 33 पकड़े
- Advertisement -