जेल में बंद किसानों से मिला सपा का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने आज लुक्सर जेल में बंद 33 किसानों से मुलाकात की। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया था, जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक, विधायक अतुल प्रधान, विधायक पंकज पटेल, विधायक सचिन यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, के अलावा सुनील चौधरी, फकीर चन्द नागर, इन्द्रजीत भाटी, महेन्द्र यादव, डा. शालिनी राकेश, सुधीर भाटी तथा डा. आश्रय गुप्ता को शामिल किया गया था। प्रतिनिधिमंडल आज सुबह को जेल पर पहुंचा तथा जेल में बंद किसानों से बातचीत की, जेल में बंद किसानों ने उनके ऊपर हुए अत्याचार के बारे में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया।
सपा के प्रतिनिधिमंडल पर द्वारा जेल में जाकर मुलाकात करने की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। जेल परिसर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस के अधिकारी रात से ही इस प्रयास में रहे कि सपा के नेताओं को उनके घर पर ही रोक लिया जाए। सपा के नेताओं के साथ मान-मनोवल भी पूरी रात चली है। इसके बावजूद भी सपा का प्रतिनिधिमंडल जेल पहुंचा। जेल में बंद कैदियों से मिलने के बाद सपा नेताओं ने कहा कि किसानों के साथ काफी अत्याचार हो रहा है। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार में किसानों का जमकर उत्पीड़न हो रहा है। अपनी जायज मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ जबरन मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। प्रतिनिधिमंडल के लोगों कहना है कि वे किसानों के साथ हैं, तथा उनके हर संघर्ष में उनका साथ देंगे। प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने कहा कि वे किसानों से हुई बातचीत का पूरा ब्यौरा राष्ट्रीय अध्यक्ष को देंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी। जेल में बंद किसानों से मुलाकात के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे 53वें दिन के धरने में भी शामिल हुआ।
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि सरकार किसानों के धरने पर बढ़ती हुई संख्या को देखकर घबराई हुई है और वह किसानों को किसी भी रूप में उलझा कर जेल के अंदर बंद रखना चाहती है जो बाहर लोग धरने को संचालित कर रहे हैं उन पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं और उनके घर पुलिस जाकर डराने और धमकाने का कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बहुत ही जल्द किसानों के मध्य आने के लिए समय निर्धारित करेंगे।