बॉक्स ऑफ़िस पर गदर-2 का क़हर जारी, 15 अगस्त को कमा डाले 55 करोड़ से ज़्यादा
- Advertisement -
नई दिल्ली- सन्नी देओल की फ़िल्म गदर-2 का बॉक्स ऑफ़िस पर क़हर जारी है। फ़िल्म ने मंडे टेस्ट पास करने के साथ मंगलवार को 15 अगस्त पर नया रेकॉर्ड बना डाला। 15 अगस्त को फ़िल्म ने 55 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली जो भारतीय सिनमा के इतिहास में सबसे ज़्यादा है। सनी देओल की ‘गदर 2’ तो जैसे बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स के नए कायदे गढ़ने निकली है। अपने पहले सोमवार को ‘गदर 2’ ने ऐसी विस्फोटक कमाई कर डाली है कि ऐसा लगता है जैसे फिल्म ने ही बॉक्स ऑफिस का मंडे टेस्ट ले लिया।
शुक्रवार को ही 40 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग कलेक्शन करने वाली ‘गदर 2’ ने पहले वीकेंड में 134 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इसके बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी सी गिरावट की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन ‘गदर 2’ लगातार थिएटर्स में ऐसा माहौल बनाए हुए है कि कई थिएटर्स में तो इसके शो मिलना मुश्किल रहा. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बता रहे हैं कि ‘गदर 2’ के मंडे कलेक्शन के आगे बड़े-बड़े रिकॉर्ड पानी मांगने लगे हैं।
- Advertisement -
‘गदर 2’ का 15अगस्त को कलेक्शन
सनिक डॉट काम की रिपोर्ट्स के सनी देओल की फिल्म ने पाँचवेदिन जो कमाई की है, वो सबसे ज़्यादा है भारतीय सिनमा के इतिहास में अभी तक कोई भी फ़िल्म 15 अगस्त पर 55 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई है । को ‘गदर 2’ के मॉर्निंग शोज से ही ये साफ़ दिखने लगा था कि फिल्म बड़े आराम से चौथे दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था।
टोटल कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म ने करोड़ सेअधिक की कमाई कर की है फ़िल्म आराम से 400 करोड़ को छू सकती है। फ़िल्म की कमाई की रफ़्तार लगातार बनी हुई है।
- Advertisement -