केआरके की वजह से नेटीजन्स के निशाने पर आए बिगबी, लगाई फटकार
मुम्बई- बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक दौर से बॉलीवुड पर राज करते आ रहें ,और यही वजह रही है कि उनका किसी फिल्म में एक केमियो रोल में भी आ जाने से दर्शक खुद ब खुद थिएटर खिंचे चले आते हैं। हाल ही में आई उनकी साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ जिसने ऑफिस पर कमाल कर दिया है। इस बीच बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया , जिसके बाद वह यूजर्स के निशान पर आ गए हैं। बिग बी ने कमाल आर खान उर्फ केआरके के गाने ‘मेरे साथिया’ को प्रमोट किया है, जिसे देख फैंस हैरान हो गए हैं। बिग बी के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार हो गई है। बिग बी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्विटर) पर ‘मेरे साथिया’ गाने का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें केआरके ब्लैक सूट में दो मॉडल्स के साथ हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि टी-सीरीज का गाना ‘मेरे साथिया’ लॉन्च हो गया है. इसे अंकित तिवारी ने गाया है और DJ Shazewood ने कंपोज किया है। डायरेक्टर नीतीश चंद्र हैं , और स्टार कास्ट में केआरके, पायल शर्मा , किया शर्मा शामिल हैं। इस गाने को एंजॉय कीजिए। ‘
आपको बता दें अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस हैरान हो गए हैं और अब वे कमेंट सेक्शन में अपने अपने पॉइंट ऑफ़ व्यू दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यकीन नहीं हो रहा है. केआरके को अमिताभ बच्चन प्रमोट कर रहे हैं।’दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सर इतने बुरी दिन भी नहीं आए हैं कि अभी आपको इस कार्टून के गाने को प्रमोट करना पड़ जाए।’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘लगता है सर का अकाउंट हैक हो गया है।’
बॉलीवुड के शहंशाह ने प्रमोट की थी केआरके की बायोग्राफीइस से पहले भी अमिताभ बच्चन ने खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले केआरके की बायोग्राफी को प्रमोट किया था. साल 2022 में बिग बी ने अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए केआरके के ‘कॉन्ट्रोवर्शियल केआरके’ नाम की बायोग्राफी प्रमोट की थी। इसके बाद कार्तिक आर्यन और अभिषेक बच्चन ने भी कमेंट सेक्शन में किताब और केआरके की तारीफ की थी। उस समय भी अमिताभ बच्चन और कार्तिक आर्यन के फैंस हैरान रह गए थे।