क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक कन्फर्म
मुम्बई-जिस बात से रिलेटेड खबरें पिछले 2 महीने से मीडिया रिपोर्ट्स में आ रहे थे। आखिर वो सच निकला। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविक और बेहतरीन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं। दोनों के बीच करीब 6 महीने से अनबन चल रही थी। नताशा के सोशल मीडिया पोस्ट से इसका अंदाजा लग रहा था । हार्दिक जब आईपीएल में खेल रहे थे तब से ही ये न्यूज मीडिया में आने लग गई थी कि उनके और नताशा के संबंध खत्म होने की कगार पर हैं क्योंकि नताशा ने इंस्टाग्राम से वेडिंग तस्वीरें हटा दी थी साथ ही हार्दिक का सरनेम भी। फैंस को स्टार्टिंग में लगा की ये एक पब्लिसिटी स्टंट हैं लेकिन जब नताशा ने हार्दिक के वर्ल्ड कप मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कोई तस्वीर नहीं पोस्ट की तो इस खबर को हवा मिल गई।
आखिरकार हार्दिक और नताशा ने खुद इन खबरों की पुष्टि कर दी है।
18 जुलाई को देर रात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऑफिशियली डायवोर्स अनाउंस किया । इस पोस्ट में उन्होंने कहा है, ‘चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. हमने पूरी कोशिश की इस रिश्ते को बचाने के लिए और अपना सब कुछ लगा दिया, लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए अलग होना सही फैसला है. ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, एक दूसरे की इज़्ज़त और एक दूसरे का साथ, जो भी सुख दुख के पल हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े. हमें अगस्त्य मिला है, जो हमारे दोनों के जीवन का केंद्र बना रहेगा और हम को ~ पैरेंट होंगे ताकि अगस्त्य की लाइफ बैटर हो सके साथ ही हम उसकी खुशी के लिए वह सब कुछ करें जो हम कर सकते हैं । आपसे रिक्वेस्ट है कि इस कठिन और संवेदनशील समय के दौरान हमें प्राइवेसी दें और सपोर्ट करें।