चंदू चैम्पियन ने सुनाई अपनी आपबीती !
- Advertisement -
मुंबई- आज कार्तिक आर्यन की कबीर खान के निर्देशक में बनी फिल्म चन्दु चैम्पियन 14 जून को रिलीज़ हुई, जिसके प्रमोशन के लिए कार्तिक कई न्यूज़ चैनेलों, और यूट्यूब चैनेलों में जा कर इंटरव्यू देकर आये , जहाँ उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के शुरूआती दिनों की बात की, जहाँ उन्होंने बताया की कैसे उन्हें वे “प्यार की पंचनामा” जैसी हिट फिल्म देने के बाद भी आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा। रनबीर इलाहाबादीया के पॉडकास्ट चैनल हिंदी टीआरएस पर बीतें दिनों आये कार्तिक आर्यन से पूछे जाने पर आउटसाइडर हो के फ़िल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाने के रास्ते में कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा साथ ही उन्हें प्यार के पंचनामा फिल्म म्यूजिक लांच की तस्वीर दिखाई गई , इसके जवाब में कार्तिक ने बताया कि ‘मैं उस समय अपने जीवन के बहुत ही बुरे समय में चल रहा था, जहाँ मेरी एक फिल्म रिलीज़ हो चुकी थी और मैं एक्टर बन चुका थे, लेकिन उसके बावजूद मेरे पास कोई और फ़िल्म नहीं थी , साथ ही मुंबई में सर्वाइव करने के लिए मेरे पास पैसे भी नहीं थे. ऐसी स्थिति थी जिसमे मैं पीछे मूड़ के वापस भी नहीं जा सकता था और आगे बढ़ने का रास्ता नहीं दिख रहा था’. महज़ 22 – 23 साल की उम्र में कार्तिक पैसों को लेकर चिंतित थे। एक्टर ने ये भी बताया की वैसे तो उन्हें ऑफर मिल रहे थे. वे सपोर्टिव रोल वाले थे, लेकिन कार्तिक ने बताया की मुझे खुद पर इतना विश्वास था की मैंने ऐसे फिल्मों के ऑफर्स ठुकरा दिएऔर आखिरकार सोनू के टीटू की स्वीटी फ़िल्म की सफलता ने कार्तिक को फायदा मिला।
- Advertisement -
कार्तिक ने बातचीत में ये भी बताया की जब वे फिल्मों का चुनाव करते हैं, तो वे हमेशा ये सोचते हैं कि अगर वो ऑडियंस होते तो क्या देखना पसंद करते, और शायद यही वजह होती है की उनकी ज्यादातर फिल्में हिट जाती हैं. रनवीर ने पॉडकास्ट की आगे की बातचीत के दौरान नेपोटिज़्म को लेकर कार्तिक से किये, लेकिन शुरुआत में तो एक्टर ने सवालों से बचना चाहा लेकिन वहीं फिल्मे छिन जाने की बात पर वे सच कहने से खुद को रोक ना सके. एक्टर ने बताया की एक आउटसाइडर को मौके थोड़े काम मिलते हैं , बाकी एक्टर्स के मुताबिक़. वंही चंदू चैम्पिन फ़िल्म का उदहारण देते हुए एक्टर ने कहा, ये फ़िल्म एक ऐसी फ़िल्म जिसका मुझे काफी समय से इंतज़ार था, और इसके लिए 1.5 सालों तक जमकर मेहनत की हैं. आपको बता दे मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर बनी ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर कार्तिक और उनके फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.
Written by Saumya Shree
- Advertisement -