घर वापसी में देर, बारबाडोस में फंसे हमारे चैंपियंस
- Advertisement -
नई दिल्ली-टी20 वर्ल्ड कप सीरिज का फाइनल मैच बारबाडोस में 29 जून को था, जहां हमारी इंडियन टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर दुनिया को बता दिया की इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स अनबीटेबल हैं और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ट्रॉफी घर लेकर आने का प्लान था, लेकिन इस प्लान को खराब बारबाडोस के मौसम ने कर दिया।
आपको बता दें विश्व कप कार्यक्रम के अनुसार, रविवार को फाइनल के लिए रिजर्व डे था और टीम को सोमवार को बारबाडोस से उड़ान भरनी थी न्यूयॉर्क के लिए और फिर अमीरात से ट्रॉफी लेकर अपने देश भारत की मायानगरी मुंबई में पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से हमारे खिलाड़ियों को घर वापसी में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बारबाडोस सरकार ने खतरनाक श्रेणी के तूफान की चेतावनी जारी की है।
आपको बता दे CNN ने रिपोर्ट में बताया है कि, “नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार 2024 अटलांटिक सीजन का पहला तूफान बेरिल रविवार की सुबह ‘बहुत खतरनाक’ श्रेणी 3 के तूफान में बदल गया। यह बारबाडोस और विंडवार्ड द्वीपों की ओर बढ़ रहा था।”
घर वापसी को लेकर बीसीसीआई प्रबंधक अब दूसरे तरीके ढूंढ रहे हैं, जिसमे बीसीसीआई सचिव जय शाह खुद लगें हुए हैं और व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं।
- Advertisement -
अमेरिकी चार्टर को किराए पर लेने का विचार
बारबाडोस में आने वाले तुफानों की वजह से अब बीसीसीआई बोर्ड अब चार्टर द्वारा टीम प्लेयर्स और उनके साथ गए टीम के सदस्यों को लाने की व्यस्था में लगी है, अगर इन सब की गिनती की जाए तो 70 लोग बारबाडोस में फसें हैं, ऐसे में बड़े विमान से ही वापसी संभव है, इसलिए अमेरिका से चार्टर किराए पर लेने की बात चल रही है। जिसमें बैठाकर हमारे जाबाज खिलाड़ियों को बारबाडोस से सीधा न्यू दिल्ली लाया जाएगा और वहां शायद उनके स्वागत के लिए उनके परिवार वाले और प्रधानमंत्री मोदी भी हो सकते हैं ।
- Advertisement -