विश्व विजेताओं के स्वागत के लिएदिल्ली में तैयार बैठे थे प्रधानमंत्री
- Advertisement -
नई दिल्ली- वर्ल्ड कप टी 20 का फाइनल मैच बारबाडोस में जीत जाने के बाद भी बारबाडोस में फंसे हमारे इंडियन टीम का इंतजार देशवासियों के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी था। आखिरकार आज 4 जुलाई को एयर इंडिया से हमारे चैंपियंस सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचे । जहां वे मौर्या होटल में रुके हैं वहां से सारे खिलाडियों को 10 बजे पीएमओ रेसिडेंस जाना था , जहां पर पीएम मोदी स्वागत को तैयार बैठे थे । आपको बता दें पीएम के साथ खिलाड़ियों को मुलाकात पूरे 2 घंटे चली , जिसमें वे सभी खिलाड़ियों के परिवार से भी मिलें और सबसे एक-एक करके बात किया। अपने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी ने विश्व विजेताओं के साथ को तस्वीरें पोस्ट की हैं । पीएम मोदी टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ पोज करते दिखें, तस्वीर में पीएम ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का हाथ पकड़ा है लेकिन ट्रॉफी राहुल, रोहित के हाथ में थी। इन तस्वीर को देख इंस्टाग्राम यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहें हैं ।
आपको बता दें हमारे चैंपियंस दिल्ली के बाद मुंबई के लिए रवाना हो जायेगी जहां मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक बस से विनिंग परेड और 7 बजे वानखेड़े स्टेडियम में सेलिब्रेशन समारोह में भाग लेगी।
- Advertisement -