45 साल के युवा पुष्कर धामी बने उत्तराखंड के सीएम, सतपाल समेत 11 मंत्रियों ने ली शपथ
उत्तराखंड – पुष्कर धामी रविवार शाम 5 बजे उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। उनके शपथ से पहले उत्तराखंड बीजेपी में हलचलें जरूर दिखाई दी, सतपाल महराज, धन सिंह रावत समेत कुछ नेताओं के नाराज होने की खबर भी चली, लेकिन अंततः सब ठीक होता दिख रहा हैं।
शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक में पुष्कर धामी के नाम पर सहमति बनी थी। शपथ से पहले धामी मंच से उठकर सतपाल महराज से मिलने गए। धामी लगातार सतपाल महराज को विश्वास में ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री के बाद सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, बिशन सिंह, गणेश जोशी, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। मंत्री बनाए गए सभी विधायक पहले भी मंत्रिमंडल में शामिल थे।
कभी मंत्री नहीं बने, अब सीधे सीएम की कुर्सी संभालेंगे धामी
पिथौरागढ़ में जन्मे 45 साल के पुष्कर सिंह धामी राज्य के सबसे कम उम्र के CM हैं। दो बार के विधायक धामी कभी उत्तराखंड सरकार में मंत्री नहीं रहे, लेकिन अब सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को राज्य की सेवा का मौका देने के लिए वे पार्टी हाईकमान के शुक्रगुजार हैं।