फिलीपींस में आर्मी विमान हुआ क्रैश, करीब 40 जवानों को रेस्क्यू कर निकाला गया..
मनीला – फिलीपींस में 85 लोगों से भरी मिलिट्री प्लेन रविवार को क्रैश (Philippines Plane crash) हो गया। आर्मी चीफ जनरल सिरिलीटो सोबेजाना ने एएफपी को बताया कि जलते हुए सी-130 प्लेन से 40 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे के वक्त प्लेन को सुलु राज्य के जोलो आइलैंड पर लैंड कराने की कोशिश की जा रही थी।
सोबेजाना ने बताया कि राहत और बचाव दल के लिए लोग मौके पर पहुंच चुके हैं। ईश्वर से हम प्रार्थना करते है कि हादसे (Philippines Plane crash) में कम से कम लोगों को नुकसान पहुंचा हो। यात्रा कर रहे ज्यादातर लोगों ने हाल ही में बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग ली थी।
इन लोगों को आतंकी गतिविधियों के लिए मशहूर आइलैंड्स पर तैनात किया जाना था। फिलीपींस के इन आइलैंड्स पर मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है। यहां फिरौती के लिए किसी का अपहरण होना आम बात है, इसलिए हमेशा बड़ी तादाद में सैनिक तैनात रहते हैं। (Philippines Plane crash)