अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर पूर्वी सीरिया में राकेट से हमला, अमेरिका की जवाबी कार्रवाई
नई दिल्ली- इजराइल-हमास की जंग के क्षेत्रीय विवाद बन जाने का खतरा लगातार बना हुआ है, पूर्वी सीरिया स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बीते दिन दर्जनों हमले हुए हैं। वहीं अमेरिका ने इस बीच पूर्वी सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया से जुड़े एक ठिकाने पर हवाई हमला किया है, जहां ईरानी सेना रिवोल्यूशनरी गार्ड से जुड़े ठिकानों पर भी बमबारी की है।
अमेरिका वायु सेना ने दो F-15 लड़ाकू जेट से हमले किए, यह हमले पिछले कई हफ्तों से क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर हमलों की बढ़ती संख्या के जवाब में किए गए हैं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि 17 अक्टूबर से कम से कम 40 ऐसे हमले किए गए हैं, वहीं दो हफ्तों में यह दूसरी बार है कि अमेरिका ने उन ठिकानों पर हमला किया है, जिनका ईरान समर्थित हथियारबंद समूह इस्तेमाल करते हैं।
इजराइल हमास जंग के बीच देखा गया है कि सीरिया-इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर रॉकेट, मिसाइल हमले किए गए हैं, वहीं इन हमलों में अमेरिकी सेना के दर्जनों जवान घायल भी हुए हैं।