मंत्रिमंडल विस्तार- अमित शाह का आया फोन, पशुपति पारस पहुंचे दिल्ली, चिराग अब पूरी तरह एनडीए से बाहर
- Advertisement -
नई दिल्ली – बिहार की सियासत में चाचा भतीजे की जंग में चाचा ने बाजी मार ली हैं। खबर हैं कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संभावति नाम दिल्ली पहुंचने लगे हैं। सुबह ही असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल दिल्ली पहुचे, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। वहीं बिहार से पशुपति पारस दिल्ली पहुंच गए हैं। अटकलें हैं कि पशुपति पारस को अमित शाह खुद फोन करके बुलाए हैं। ऐसे में साफ हो जाता हैं कि भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) का एनडीए में अब कोई वजूद नहीं रह गया हैं।
राम को नहीं जरूरत हनुमान की
एलजेपी के टूट से पहले चिराग पासवान (Chirag Paswan) प्रधानमंत्री मोदी को राम का स्वरूप बताकर खुद को हनुमान बताया था। बिहार चुनाव के दौरान भी चिराग ने नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर कोई हमला नहीं किया। बीजेपी के खिलाफ कोई उम्मीदवार भी नहीं खड़ा किया, वहीं नीतीश कुमार पर हमला करने का कोई कस़र भी नहीं छोड़ा, और बाद में चुनाव परिणाम में साफ हो गया कि चिराग ने नीतीश कुमार का बड़ा नुकसान कर गए थे। हालांकि अब चिराग पासवान की पार्टी टूट चुकी हैं, और इसका आरोप नीतीश कुमार पर लगा हैं।
- Advertisement -
मौजूदा स्थिति ये हैं चिराग पासवान (Chirag Paswan) पूरी तरह अलग – थलग हो चुके हैं, वे लाख बताएं कि उनके पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ हैं मगर सच्चाई ये हैं बीजेपी को अब चिराग पासवान की जरूरत नहीं हैं, तो साफ जिसे राम की राम उपाधी दिया उस राम को अब हनुमान की जरूरत नहीं।
आपको बता दें कि बिहार से सुशील मोदी, आरसीपी सिंह, चंदेश्वर चंद्रवंशी का नाम सबसे आगे चल रहा हैं। उम्मीद जताई जा रही हैं कि 7-8 जुलाई तक मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता हैं।
- Advertisement -
- Advertisement -