पाकिस्तान के सिंध में 60 हिंदुओं को जबरन मुस्लिम बनाया, रऊफ ने धर्मांतरण कराने के बाद फेसबुक पर वीडियो किया पोस्ट
इस्लामाबाद – पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक साथ 60 हिंदुओं को जबरन मुस्लिम बनाने का मामला सामने आया हैं। यहां अब्दुल रऊफ नाम के शख्स ने फेसबुक पर धर्मांतरण कराने का वीडियो पोस्ट कर लिखा कि आज मेरी निगरानी में 60 लोग मुसलमान हुए हैं, इनके लिए दुआ करें।
अब्दुल रऊफ के फेसबुक प्रोफाइल से बताया कि वह सिंध के मतली में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष है। फेसबुक पर उसके 4275 फॉलोअर्स हैं। वीडियो में साफ – साफ देखा जा सकता है कि काजी सभी हिंदुओं को कलमा पढ़वा रहा है और वह दावा कर रहा है कि इन सभी लोगों की यह पहली नमाज है। वो धर्म बदलने वाले हिंदुओं से कह रहा है कि हर मुस्लिम की जिंदगी का खाली एक ही मकसद होता है और वो है अल्लाह को खुश करना। तभी आपकी जिंदगी का मकसद पूरा होगा। जिन लोगों को अल्लाह मंजूरी देगा, उन्हीं की जिंदगी आगे बढ़ेगी।
धर्मपरिवर्तन का कुख्यात है मौलवी मियां मिट्ठू
यह कोई पहली बार नहीं कि सिंध में धर्मांतरण का मामला आया हो, यहां ऐसी घटनाएं आमतौर पर होती रहती हैं। और इन सब के पीछे एक शख्स की मौजूदगी भी काफी देखी गई हैं। इसी साल मार्च में 13 साल की हिंदू लड़की को अगवा कर लिया गया था और उसका धर्म परिवर्तन कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लड़की का नाम कविता ओआद था, जो कि कंधकोट इलाके की रहने वाली थी। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जो पाकिस्तानी जर्नलिस्ट नायला इनायत ने शेयर किया था।
इस लड़की को भीड़ ने घेरा हुआ था और लड़की जमीन पर बैठी हुई थी। यह धर्म परिवर्तन मुस्लिम धर्मगुरु मियां मिट्ठू ने कराया था, जो भारचुंदी मस्जिद का मौलवी है। मियां मिट्ठू सिंध इलाके में अपहरण और धर्म परिवर्तन के लिए कुख्यात है। वह गरीब हिंदू लड़कियों को अपना निशाना बनाता है।