उत्तराखंड – हल्द्वानी में रेलवे की नोटिस ने उड़ाई हजारों परिवारों की नींद, कांग्रेस नेता बल्यूटिया ने दिया परिवारों को भरोसा
हल्द्वानी – हल्द्वानी के बनभूलपुरा और गफूरबस्ती में रेलवे ने स्थानीय लोगों के निवास जमीन खाली करने के नोटिस थमा दिए है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह इस जमीन पर पिछले कई दशकों से गुजर बसर कर रहे हैं। अब रेलवे लगातार नोटिस चस्पा कर लोगों को घर खाली करने को कह रहा हैं। रेलवे का दावा है कि यह बस्ती उसके जमीन पर अवैध तरीके से बसी हुई हैं। लोगों को चिंता है कि अगर वह यहां से जाना पड़े तो कहां जाएंगे। इस मामले में कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया (Deepak Balutia) ने आगे आकर लोगों को भरोसा दिया है।
गफूर बस्ती में रेलवे की नोटिस चस्पा की बात सुनते प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया (Deepak Balutia) ने मौके पर पहुंचकर लोगों को भरोसा दिलाया कि कोई भी उनका घर खाली नहीं करा सकता हैं। चाहे इसके लिए उन्हें हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लड़नी पड़े। उन्होंने (Deepak Balutia) कहा कि वह बनभूलपुरा से लेकर दमुवाढूंगा तक के मालिकाना हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जबतक लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल जाता तब वह नहीं रूकेंगे।
दीपक बल्यूटिया (Deepak Balutia) के बस्तीआने की खबर जब लोगों को लगी तो भारी तादाद में लोग जमा हो गए। लोगों ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखी। वहीं स्थानीय पार्षद नईम कुरैशी का कहना हैं कि दीपक बल्यूटिया (Deepak Balutia) उनके मालिकाना हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए स्थानीय लोग उनके आभारी हैं।
क्या है पूरा मामला
रेलवे लाइन से लगती जमीन पर गफूर बस्ती बसी हुई है स्थानीय लोगों का कहना है कि वो यहां दशकों से रह रहे हैं। जबकि रेलवे का दावा है कि यह जमीन उसकी है। जिस पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। इससे पहले भी कई बार इस जमीन को खाली कराने के लिए रेलवे नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं। लेकिन जब इससे पहले नोटिस चस्पा किए गए थे तो कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने आगे आकर इस मामले पर कोर्ट से स्टे दिलाया था।