हरिद्वार में तेजप्रताप, बोले – विश्वकर्मा जी की अमृत की बूंदे यहां भी गिरीं
- Advertisement -
पटना – नए साल के मौके पर तेजप्रताप यादव हरिद्वार पहुंच गए है। तेजप्रताप ने देवभूमि हरिद्वार से नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समुंद्र मंथन के बाद जब विश्वकर्मा जी अमृत के लिए झगड़ रहे देव-दानवों से बचाकर अमृत ले जा रहे थे तो पृथ्वी पर अमृत की कुछ बूंदें गिर गईं और वे स्थान धार्मिक महत्व वाले स्थान बन गए। अमृत की बूंदे हरिद्वार में भी गिरी और जहां पर वे गिरी थीं वह स्थान हर की पौड़ी था। नववर्ष 2022 की शुभकामनाएं!’
तेजप्रताप ने जल में पुष्प अर्पित करते वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
समस्त देशवासियों को नववर्ष 2022 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।।#नववर्ष_2022 pic.twitter.com/ac8wBRnkGa
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 1, 2022
- Advertisement -
आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव इनदिनों चुनाव आयोग के निर्देश पर समस्तीपुर के रोसड़ा थाने में FIR दर्ज होने को लेकर चर्चा में हैं। तेजप्रताप पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में दिए शपथ पथ में संपत्ति छिपाई है। हालांकि इस आरोप को खारिज करते हुए आरजेडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि ‘चुनाव आयोग अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण किया है। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपने और राज्यपाल द्वारा विधानसभा गठन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनाव आयोग की भूमिका समाप्त हो जाती है।
- Advertisement -
उसके बाद भी किसी को चुनाव प्रक्रिया पर यदि कोई आपत्ति है तो उसे निराकरण करने का अधिकार न्यायालय को है न कि चुनाव आयोग को। इसी आधार पर तेज प्रताप के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन भी है।’
इसे भी पढ़े –
योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अखिलेश ने भी जताई इच्छा, जानिए क्या बोले सपा अध्यक्ष
- Advertisement -