Thejantarmantar
Latest Hindi news , discuss, debate ,dissent

- Advertisement -

योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अखिलेश ने भी जताई इच्छा, जानिए क्या बोले सपा अध्यक्ष

0 365

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

लखनऊ – बीते दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विधानसभा के मैदान उतरने की इच्छा जाहिर की है। अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि पार्टी यदि चाहेगी तो वे भी चुनाव लड़ेंगे। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘मैंने कई चुनाव लड़े हैं। आगे भी लडूंगा। अगर हमारे लोग और समाजवादी पार्टी चाहेगी तो इस बार भी हम चुनाव लड़ेंगे।’ कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस पर अखिलेश ने कहा कि ‘यह पार्टी तय करेगी कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा।’

Akhilesh yadav Caste census

आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव वर्तमान में आजमगढ़ सीट से सांसद हैं। वर्ष 2012 में जब अखिलेश के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी तब भी वे विधान परिषद के सदस्य बने थे। सीएम योगी भी वैसे ही जब 2017 में मुख्यमंत्री बने थे तब वे सांसद थे, बाद में विधान परिषद के सदस्य बने थे। हालांकि इस बार उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें जहां से कहा जाएगा वहां से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहेंगे। योगी ने कहा है कि वह तो तैयार हैं लेकिन संगठन को तय करना है कि कहां से चुनाव लड़ना है। अयोध्या या गोरखपुर से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर योगी ने कहा कि वैसे तो मैं सभी 403 सीटों से चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। पार्टी जहां से कहेगी, वहां से चुनाव लड़ लूंगा।’ उल्लेखनीय है कि वर्तमान में योगी विधान परिषद के सदस्य हैं। परिषद सदस्य के रूप में योगी का कार्यकाल इसी वर्ष छह जुलाई तक का है।

इसे भी पढ़े

- Advertisement -

- Advertisement -

लखनऊ रैली में बोले केजरीवाल – सपा ने कब्रिस्तान, तो बीजेपी ने श्मशान बनवाएं, मैं बनवाउंगा स्कूल

Arvind kejriwal Lucknow

इसे भी पढ़े

क्या है Bulli Bai ऐप, क्यों हो रही मुस्लिम महिलाओं की फोटो नीलाम?

Bulli Bai App

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More