समाजवादी से गठबंधन के लिए पहुंचे भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद, सीट बंटवारे पर भी होगी चर्चा
नई दिल्ली – उत्तरप्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है। चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचकर अखिलेश यादव से मिले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भीम आर्मी और समाजवादी पार्टी में गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों से बातचीत चल रही है। चंद्रशेखर गुरुवार को भी सपा दफ्तर पहुंचे थे।
आपको बता दें कि चंद्रशेखर ने पहले ही कहा था कि उनकी पार्टी भीम आर्मी 2022 चुनाव में गठबंधन के साथ जाएगी। दूसरी तरफ अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि वह छोटे दलों को मिलाकर यूपी चुनाव में बीजेपी को चुनौती देंगे। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से भी समाजवादी पार्टी का गठबंधन है।
जयंत चौधरी के बाद अगर चंद्रशेखर भी अखिलेश यादव के साथ हाथ मिला लेते हैं तो पश्चिमी यूपी में दलित-मुस्लिम-जाट का मजबूत कॉम्बिनेशन सपा गठबंधन का बन पूरे उत्तर प्रदेश में जाट भले ही 4 फीसदी है, लेकिन पश्चिमी यूपी में 20 फीसदी के करीब हैं. वहीं, मुस्लिम 30 से 40 फीसदी के बीच हैं और दलित समुदाय भी 25 फीसदी के करीब है।
इसे भी पढ़े –