Thejantarmantar
Latest Hindi news , discuss, debate ,dissent

- Advertisement -

बजट में क्या हो सकता है ख़ास बता रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल

0 1,486

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

नई दिल्ली- कल बजट आने वाला है आने वाले बजट में क्या ख़ास हो सकता है इस पर हमने चर्चा की भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल से । उन्होंने कहा कि कोविड़ की त्रासदी वैश्विक अर्थव्यवस्था को झकझोर कर रख दिया था। भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे अछूती नहीं रही लेकिन भारत सरकार एवं आरबीआई ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के माध्यम से अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया। फिर भी कुछ क्षेत्र हैं जो अभी भी मुश्किल में हैं। आने वाला बजट 2022-23 उन चुनौतियों के निदान के लिए सही दिशा में कदम उठाएगा। असंगठित क्षेत्र खासकर दैनिक कामगारों पर बड़ी मार पड़ी है इसके समाधान के लिए कुछ जरूरी कदम रोजगार के अवसर के रूप में अतिआवश्यक हैं।
मध्यम एवं उच्च आयवर्ग सरकार की तरफ कर की दरों में राहत की आशा रखता है। छोटे और मध्यम उद्योगों को कोविड के कारण आर्थिक तंगी की मार पड़ रही है उन्हें उधार के नए और आसान प्रावधान की आवश्यकता है। आईबीसी के प्रावधान भी उन्हें मुश्किल में डाल रहे हैं, वे आशा करते हैं कि इसके प्रावधान उनके लिए आसान किए जाएंगे।
सरकार को मूलभूत ढांचों में सड़कें, रेल , एयरपोर्ट आदि के निर्माण की गति को सतत बरकरार रखना होगा। तभी अर्थव्यवस्था में मांग की स्थिति रहेगी , जिससे निजी निवेश एवं ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ेगा। उत्तर प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है, डबल इंजन की सरकार के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने से देश आर्थिक विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर हो पाएगा।
ये कुछ महत्वपूर्ण पहलू है जिसे केंद्र सरकार अपने इस बजट में अवश्य ध्यान रखेगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More