एलन मस्क की सैलरी टाटा मोर्टर्स की साल भर की बिक्री से भी ज्यादा,
नई दिल्ली- दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की सैलरी कितनी है? यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। टेस्ला, स्पेस एक्स और एक्स के सीईओ एलन मस्क की सैलरी 4670000000000 रुपये है। दरअसल टेस्ला के शेयरधारकों ने हाल ही में एक अहम बैठक में कंपनी के सीईओ एलन मस्क के 56 अरब डॉलर (4.67 लाख करोड़ रुपये) के वेतन पैकेज को दूसरी बार मंजूरी दे दी है। इससे पहले डेलावेयर की एक अदालत ने इसे रद्द कर दिया था।
इन भारतीय कम्पनियों के सालभर के रेवेन्यू से ज्यादा है सैलरी
आपको जानकर हैरानी होगी कि एलन मस्क की सैलरी टाटा मोटर्स के पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 के रेवेन्यू से भी ज्यादा है, जो 52.44 अरब डॉलर (4.38 लाख करोड़ रुपये) है। मस्क का यह सैलरी पैकेज न सिर्फ टाटा मोटर्स, बल्कि HPCL (52.09 अरब डॉलर), SBI (40.35 अरब डॉलर), राजेश एक्सपोर्ट्स (37.48 अरब डॉलर) और TCS (29.04 अरब डॉलर) जैसी बड़ी भारतीय कंपनियों के रेवेन्यू से भी अधिक है। हालांकि, यह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) (108.62 अरब डॉलर), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) (96.10 अरब डॉलर), इंडियन ऑयल (IOC) (93.84 अरब डॉलर) और ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) (77.54 अरब डॉलर) जैसी दिग्गज कंपनियों से कम है।
यह भी पढ़ें-
8वें वेतन आयोग की मांग तेज, सरकार जल्द ले सकती है फैसला