बेहद खूबसूरत है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का मुंबई वाला घर, देखें तस्वीरें
नवंबर 2018 को बॉलीवुड के हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी की थी. इसके बाद सिंह अपने प्रभादेवी स्थित घर में चले गए थे, जो बेहद शानदार है.
दीपिका पादुकोण का मुंबई के ब्यूमोंडे टावर्स में 4बीएचके फ्लैट है. यह इस शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक है. आइए आपको दीपिका पादुकोण के घर के बारे में बताते हैं, जहां से अरब सागर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
दीपिका पादुकोण की प्रभादेवी स्थित संपत्ति कैसी है?
ब्यूमोंडे टावर्स के टावर बी के 26वें फ्लोर पर दीपिका पादुकोण का 4बीएचके फ्लैट है. इसमें उनके पिता और पूर्व बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण भी सह-स्वामी हैं. दीपिका पादुकोण ने साल 2010 में यह प्रॉपर्टी 16 करोड़ रुपये में खरीदी थी और बाद में उन्होंने इसे अपने स्टाइल के हिसाब से रेनोवेट करवाया. यह फ्लैट करीब 2776 स्क्वेयर फुट में फैला है और इसमें तीन पार्किंग लॉट्स हैं. प्रॉपर्टी रजिस्टर करने के लिए दीपिका पादुकोण ने 79 लाख रुपये स्टैंप ड्यूटी चुकाई थी.
ब्यूमोंडे टावर्स कॉम्प्लेक्स को शेठ डेवेलपर्स ने बनाया है. इस प्रोजेक्ट में टू लेवल पोडियम है और सभी आधुनिक सुविधाएं हैं, जिससे आपको भरपूर प्राइवेसी मिलती है. कॉम्प्लेक्स में तीन रिहायशी इमारतें हैं, जिसमें अपार्टमेंट्स हैं साथ ही 2बीएचके, 3बीएचके, 4बीएचके और 5बीएचके वाले सेट में स्काई ड्यूप्लेक्स उपलब्ध हैं. शेठ डेवेलपर्स को लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी घर खरीदारों के लिए आलीशान आशियानों का निर्माण करने के लिए जाना जाता है
अंदर से कैसा है दीपिका पादुकोण का घर
इस स्टार कपल ने अपनी जिंदगी के कई शानदार पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. कुकिंग डेजर्ट्स से लेकर खूबसूरत आर्टिफेक्ट्स तक, दीपिका पादुकोण का इंस्टाग्राम फीड उनकी रोजमर्रा की जिंदगी की तस्वीरों से भरा पड़ा है. खासकर कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद. इस कपल ने अपना अधिकतर समय घर के अंदर ही रहकर अपने पसंदीदा शो और मूवीज देखकर बिताया.
अगर आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो आपको मालूम चलेगा कि दीपिका के घर में मॉर्डन रेट्रो का एहसास होता है, जिसमें पेस्टल और विभिन्न रंगों का सुंदर मिश्रण है. सिंपल फर्नीचर, गमले वाले पौधे और फ्लोरल कर्टेन्स पूरी थीम के साथ मेल खाते हैं.
-उनके लिंविंग रूम में एक बड़ा पियानो रखा है. खाली समय में दीपिका इसे सीखती हैं. इसके ऊपर गोल्ड फ्रेम में उनकी तीन तस्वीरें लगी हुई हैं.