MP आगर में चेकिंग के दौरान पकड़ाए उज्जैन के स्मैकची, एक्टिवा में भर कर ला रहे थे 165 ग्राम मादक पदार्थ
आगर MP की कोतवाली पुलिस ने उज्जैन के दो को 165 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। आगर की कोतवाली थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक हजार पुड़िया में बंद 165 ग्राम मादक प्रदार्थ स्मैक बरामद की है।
दोनों बदमाश स्मैक लेकर एक्टिवा से मदकोटा होते हुए पिपलोन होकर उज्जैन जा रहे थे। मामले में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
थाना प्रभारी कोतवाली हरिश जेजुलकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पिपलोन मदकोटा रोड पर पहुंची, जहां दो व्यक्ति एक्टिवा से आते दिखे, जिन्हें रोककर पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम गौरव राजसिंह सिसोदिया और दूसरे ने सुंदर सिंह राठौड़ बताया।
दोनों MP आरोपियों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक हजार पुड़िया मादक पदार्थ की 165 ग्राम स्मैक मिली। जिसे एक्टिवा वाहन सहित विधिवत जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जेजुलकर ने बताया कि स्मैक कहां से कहां ले जा रहे थे आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।