रणदीप गैंग का शार्प शूटर जुगला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। रणदीप गैंग के कुख्यात बदमाश को थाना दादरी पुलिस ने बीती रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी रणजीत गैंग का शार्प शूटर है। इसके खिलाफ रंगदारी मांगने, हत्या के प्रयास, हत्या, गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 32 मुकदमे पूर्व में दर्ज है। इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो, अवैध पिस्टल तथा 10 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियाॅ खान ने बताया कि थाना दादरी में एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि रणदीप भाटी गैंग के कुख्यात बदमाश उससे रंगदारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को देवेंद्र नागर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उससे हुई पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम जानकारी मिली। उसके आधार पर पुलिस ने रणदीप भाटी गैंग के कुख्यात शार्प शूटर जोगेंद्र उर्फ जुगला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके ऊपर पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी वसूलने सहित विभिन्न धाराओं में 32 मुकदमे दर्ज हैं। यह कुख्यात रणदीप भाटी के जेल में जाने के बाद गैंग का संचालन कर रहा था।