नोएडा प्राधिकरण/स्वच्छता भागीदारी सम्मान समारोह में कई सम्मानित
स्वच्छता में अधिक से अधिक भागीदार बने नोएडावासी: रितु माहेश्वरी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आज स्वच्छता भागीदारी समारोह का आयोजन कर शहर की विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सभी सहयोग करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के दौरान नोएडा को अव्वल बनाएं। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्क्ड़ नाटकों का भी आयोजन किया गया।
स्वच्छता भागीदारी सम्मान समारोह में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी ने नोएडा क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले स्वच्छताकर्मियों, वेंडरों, स्वच्छता के प्रति सतर्क नागरिक एवं विभिन्न संस्थाओं तथा आरडब्ल्यूए को प्रशस्ति-पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के प्रति स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा ने विगत वर्षों में कई रैंक प्राप्त की है। वर्ष 2019 में 150वीं रैंक के बाद नोएडा ने वर्ष 2020 में 25वीं रैंक प्राप्त की थी। वर्ष 2021 में क्लीनेस्ट मीडियम सिटी की उपाधि एवं वर्ष 2022 में नोएडा ने बेस्ट सस्टेनेबल सिटी की उपाधि हासिल की है। इसके अलावा नोएडा ने गार्बेज फ्री शहरों की रैंकिंग में 5 स्टार रैंकिंग अर्जित की है।