चिराग पासवान की भविष्यवाणी – केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार होते ही टूट जाएगी जेडीयू, बिहार में नीतीश सरकार कुछ महीनों का मेहमान
नई दिल्ली – लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) का तेवर अब भाजपा को लेकर भी सख्त होता जा रहा हैं। चिराग को उम्मीद थी कि बीजेपी, केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें जगह देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और चिराग पासवान की नाराजगी साफ देखी जा सकती हैं।
इस नाराजगी के साथ चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने अपने पहले दुश्मन पार्टी जेडीयू पर हमला करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार होते ही जेडीयू टूट जाएगी। उनका मानना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कुछ बड़ा उलटफेर होगा। कहा कुछ टूटेंगे और कुछ छुटेंगे। चिराग पासवान का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार होते ही सबसे पहले जनता दल यूनाईटेड में बड़ी टूट होगी। बिहार को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार महज कुछ महीनों का मेहमान हैं।
एलजेपी नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि पार्टी के संस्थापक और मेरे पिता रामविलास पासवान के विचारों को कुचलते हुए जिन लोगों ने अलग गुट बनाया, उन्हें तुरंत निष्कासित कर दिया गया हैं। उनकी प्राथमिकता सदस्यता भी खत्म कर दी गई। चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दे दी गई हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने की 14 तारीख को एलजेपी के अंतर्कलह के कारण पार्टी में विद्रोह हो गया हैं। चिराग पासवान (Chirag Paswan) को छोड़ पार्टी के सभी सांसद ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाकर हाजीपुर सांसद और चाचा पशुपति पारस को संसदीय बोर्ड का नया अध्यक्ष चुन लिया। इसका सूचना लोकसभा स्पीकर को दी गई, और स्पीकर ने बिना देर किए शाम तक उन्हें संसदीय बोर्ड अध्यक्ष की मंजूरी दे दी। इस घटनाक्रम के बाद से ही चिराग पासवान का तेवर सख्त रहने लगा हैं।
इसे भी पढ़े – मंत्रिमंडल विस्तार- अमित शाह का आया फोन, पशुपति पारस पहुंचे दिल्ली, चिराग अब पूरी तरह एनडीए से बाहर – Thejantarmantar
बिहार – जदयू में उभरने लगे बगावत के सुर, 16 वर्षों बाद अब कमोजर पड़ रहे हैं नीतीश – Thejantarmantar