बसपा नेता हाजी शकिल का विवादित बयान – अगर मैं मंत्री बना तो मुस्लिमों के घर पुलिस को घुसने की हिम्मत नहीं होगी
- Advertisement -
यूपी – उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति के नए-नए रंग नजर आने लगे है, ऐसा ही कुछ अनोखा रंग सम्भल से सामने आया है, सम्भल शहर विधानसभा से बसपा से अपनी ताल ठोक रहे हाजी शकील कुरैशी का एक विवादित वीडियो सामने आया है उसमें वो स्थानीय स्तर की एक जनसभा में घड़ियाली आंसू बहाते हुए साफ नजर आ रहे है, माइक हाथ मे थामे हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगते नजर आ रहे है।
वहीं दूसरी वीडियो में तो नेता जी हद ही कर दी, कह रहे है कि अगर वो आगामी सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए तो सम्भल के सराय तरीन और हयातनगर के अंदर किसी भी दरवाजे के अंदर पुलिस वाले के घुसने की हिम्मत नही होगी, और ये जो बिजली विभाग के दलाल है, इन्हें तो अच्छे से सबक सिखाया जाएगा।
- Advertisement -
अपने वीडियो में हाजी ने आगे कहा कि , अगर आप लोगो ने वोट देकर मुझे विधायक बना दिया और मैं अगली सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गया तो सम्भल मे मुस्लिमों के घरों में पुलिस को घुसने की हिम्मत नही होगी। दरअसल हाजी शकील कुरैशी सम्भल नगर पालिका अध्यक्ष के पति है , और अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खिया बटोरते रहते है।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
अखिलेश यादव के एक और करीबी पर आयकर विभाग का छापा, ACE ग्रुप के 40 ठिकानों पर रेड
- Advertisement -