काजोल की कोस्टार नूर ने की सुसाइड!
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री काजोल देवगन की कोस्टार नूर मालबिका दास का हुआ आकस्मिक निधन , बॉडी के अंतिम संस्कार के लिए नहीं पंहुचा परिवार
- Advertisement -
मुंबई- काजोल के साथ वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में काम कर चुकी बेहतरीन अभिनेत्री नूर मालाबिका दास का निधन हो गया है. एक्ट्रेस को उनके मंबई के घर में मृत पाया गया. पुलिस का कहना है कि उन्होंने सुसाइड की है, लेकिन मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. एक्ट्रेस की अचानक मौत की खबर से बॉलीवुड में खलबली मची हुई है.एक्ट्रेस की लाश उनके अपार्टमेंट में सड़ी गली हालत में मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।नूर ने पिछले साल रिलीज हुई काजोल स्टारर वेबसीरीज ‘द ट्रायल’ में काम किया था।
- Advertisement -
6 जून को मौत की खबर तब सामने आई जब पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की। उसके बाद ओशिवारा पुलिस ने लोखंडवाला स्थित उनके फ्लैट पर एक्ट्रेस के घर का दरवाजा तोड़कर फ्लैट में जाकर चेक किया. अंदर घुसने पर पुलिस ने नूर का शव सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका हुआ पाया. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दे की नूर मालाबिका दास 32 साल की थीं. वो असम की रहने वाली थीं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. इनमें सिसकियां, वॉकमैन, तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरमसुख, देखी अनदेखी, बैकरोड हलचल`आदि शामिल हैं. नूर की की बॉडी को क्लेम करने कोई नहीं आया न ही परिवार का कोई सदस्य और न ही कोई दोस्त
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा फाइल करने के बाद नूर के परिवार वालों से भी कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की पर कोई भी उनकी लाश का अंतिम संस्कार करने नहीं आया।इसके बाद रविवार को पुलिस ने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली NGO की मदद से नूर का अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि नूर मालाबिका दास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. उन्होंने पांच दिन पहले ही हंसते-खिलखिलाते अपना एक वीडियो शेयर किया था. जिस पर उनके फैंस कमेंट करके अपना दुख जता रहे हैं.
- Advertisement -