कंगना के थप्पड़ काड़ पर बोली स्वरा भाष्कर ‘उसे तो बस थप्पड़ पड़ा है’!
मुम्बई- स्वरा भास्कर एक्ट्रेस होने के साथ साथ सोशल सब्जेक्ट्स पर अपनी खुल कर राय जाहिर करती रही है। स्वरा बेशक एक्ट्रेस के तौर पर उतनी सफल न रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी प्रासंगिकता बखूबी बनाए रखना जानती हैं। हाल में ही स्वरा भास्कर ने कंगना थप्पड़ कांड पर अपनी राय जाहिर की है। जहां किसी ने कंगना के साथ जो हुआ उसे गलत बताया है, तो किसी ने उसका सपोर्ट भी किया। मगर अब फिल्मों में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस स्वरा ने कंगना के थप्पड़कांड पर चौकाने वाला बयान दिया है।
स्वरा ने दिया चौकाने वाला बयान
‘कनेक्ट सिने’ को दिए इंटरव्यू में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने कंगना रनौत को महिला जवान के थप्पड़ मारने पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘कंगना के साथ जो कुछ भी हुआ उसे लेकर कोई भी समझदार इंसान यही कहेगा कि वो गलत था। कंगना के साथ हुई हिंसा और मारपीट को कोई भी शख्स सही नहीं कहेगा। उनके साथ जो भी हुआ वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए। किसी भी इंसान पर हमला करना गलत है। कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स से कह रहे हं कि उन्हें इस बारे में बोलना चाहिए, क्योंकि यही वो लोग हैं जो लिंचिंग को भी सही बोलते हैं।’
कंगना को तो बस थप्पड़ मारा गया है-स्वरा
स्वरा भास्कर कहा, ‘कंगना को बस थप्पड़ मारा गया और ऐसा भी नहीं होना चाहिए था। मगर कम से कम वो जिंदा तो हैं, और उसके आसपास उसकी सुरक्षा है। जबकि इस देश में लोगों अपनी जान गंवाई है और उन्हें मारा गया है। दंगो में सुरक्षाकर्मी के ही लोग लोगों को मारने का वीडियो बना रहे हैं और ट्रेन में सिक्योरिटी के लोगों ने ही गोली चलाई। जो लोग इन सभी घटनाओं को सही ठहराते हैं वो फिर हमें कंगना के केस में ना सिखाए।’
इन्टरव्यू के बहाने साधा अपना एजेंड़ा
स्वरा भास्कर ने इस इंटरव्यू के बहाने अपना एजेंडा भी साधती नजर आईं। कंगना रनौत के साथ जो हुआ वो गलत हुआ और जिसने किया उसे निष्कासित कर दिया तो न्याय हो गया। मगर जो लोग पिछले 10 साल से देश में मर रहे हैं और उनके गुनहगार आराम से घूम रहे हैं।