सचिन तेंदुलकर- क्रिकेट के भगवान के किस्से..
क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को जब मिला एक कम्पनी के द्वारा ब्लेंक चेक का ऑफर
नई दिल्ली- इतिहास के पन्नो पर अपना नाम दर्ज करा चुके सचिन तेंदुलकर को एक कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार के लिए ब्लेंक चेक तक ऑफर कर दीया था, लेकिन सचिन ने उसे ठुकरा दिया। जी हाँ ये वाकया चौका देने वाला है, कि आखिर सचिन ने उस कम्पनी का ऑफर ठुकरा क्यों दिया। क्रिकेट के भगवान और कई क्रिकेटरों के रोले मॉडल सचिन कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं। सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि ,” मैंने अपनी स्कूलिंग के दौरान क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मेरे पास तभी से कई प्रमोशनल ऑफर आने लगे थे। कई तंबाकू कंपनी ने मुझे प्रचार उनका प्रचार करने के लिए कहा था लेकिन मैंने कभी भी इसे नहीं किया। क्योंकि मैंने अपने पिता से प्रॉमिस किया था कि मैं कभी भी तंबाकू प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं करूंगा, मेरे पिता ने कहा था तुम रोल मॉडल हो जिस चीज को तुम फॉलो करोगे दुनिया उसे फॉलो करेगी. इसलिए मैंने आज तक किसी भी तंबाकू प्रोडक्ट्स का प्रचार नहीं किया.”सचिन ने आगे बताया की वैसे तो मैंने कई तंबाकू कंपनियों के ऑफर रिसीव जरूर किए थे। लेकिन मैंने कभी भी उसे एक्सेप्ट नहीं किया।