कहलगांव के बियाडा में अब नहीं लगेंगे उद्योग, सुरक्षा – व्यवस्था में खामी देख वापस लौटे उद्यमी, सिक्योरिटी रकम भी वापस लिया
पटना – भागलपुर के कहलगांव स्थित बियाडा की तैयार की गई जमीन पर उद्योग लगने थे। लोगों को आस जगी कि यहां कारखाने लगने के बाद रोजगार बढ़ेगा। जो विस्थापित कर बाहर गए हैं, वे वापस आ जाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, उद्यमी का कहना है कि वह यहां उद्योग नहीं लगा पाएंगे। उन्होंने यहां रहकर महौल को जाना तो उन्हें लगा कि यहां उद्योग लगाना सुरक्षा से बाहर हैं। यहां के माहौल और व्यवस्था में खामियां देख उद्यमी वापस लौट गए हैं। उन्होंने जमा की हुई सिक्योरिटी रकम भी वापस ले लिए, अब तो यहां उद्यमी आने को भी तैयार नही हैं।
साल 1995 से पूर्व कहलगांव में बभनगामा, कुतुबपुर, अलीपुर, विशनपुर, हबीपुर, लोगाई मौजा में करीब एक हजार एकड़ जमीन अर्जित की है। अर्जित जमीन पर उद्योग नहीं लगा, उद्यमी आए भी लेकिन बदइंतजामी के चलते बेरंग होकर वापस लौट गए।
– सुरक्षा व्यवस्था में खामी और अन्य कमियों के कारण लौट गए उद्यमी
-कंपनियों को प्रशासन का नहीं मिला साथ
-2013 से सिक्यूरिटी राशि लेकर लौट गए बड़े निवेशक