बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा की सौतन, हॉटनेस और ग्लैमरस में देती है सबको मात
- Advertisement -
नई दिल्ली – बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा माँ बनने के बाद बिजनेसमैन वैभव रेखी के शादी शुदा जीवन इंजॉय कर रही है। सभी जानते है कि ये दोनों की दूसरी शादी है। हम आज आपको वैभव की पहली पत्नी और दीया मिर्जा की सौतन(Sunaina rekhi) से मिलवाने जा रहे है।
वह (Sunaina rekhi) पेशे से एक लाइफस्टाइल योग कोच है, वो साल 2019 में हुए सबसे प्रतिष्ठित योग दिवस समारोह के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में देश का प्रतिनिधत्व करने वाली पहली भारतीय महिला थी।
(Sunaina rekhi )सुनैना रेखी भले ही वैभव की पत्नी है लेकिन उनका उनके सौतन दीया मिर्जा के साथ भी उनका अच्छा रिश्ता है।
अक्सर वो अपनी बेटी से मिलने वैभव और दीया के घर जाया करती है।
सुनैना (Sunaina rekhi) और वैभव की एक बेटी है जिसकी जॉइंट कस्टडी दोनों पेरेंट्स के पास है। सुनैना रेखी और वैभव ने एक दूसरे से शादी की मगर दोनों का रिश्ता अधिक दिनों तक नही चला ।
- Advertisement -
सुनैना(Sunaina rekhi) अभी किसी रिलेशन में नही है मगर वैभव साल 2019 से अभिनेत्री दीया के साथ रिलेशन में थे और 15 फरवरी 2021 को दोनों एक पवित्र बंधन में बध गए।अब दोनों का एक बेटा भी है।
- Advertisement -
रेखी (Sunaina rekhi) एक प्रोफेशनल योगा टीचर है और उनको बीच पर टाइम स्पेंड करना काफी अच्छा लगता है। सुनैना की खूबसूरती और फिटनेस देख कर साफ पता चलता है कि वह बॉलीवुड की तमाम ग्लैमर को पीछे छोड़ देती है।
कुछ अन्य तस्वीरें…..
इसे भी पढ़े –जाह्नवी कपूर का स्विमसूट कलेक्शन ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें वायरल तस्वीरें – Thejantarmantar
- Advertisement -