यूपी बीजेपी में फिर बड़ा झटका, दारा सिंह चौहान का कैबिनेट से इस्तीफा, 4 विधायकों ने भी बीजेपी को कहा अलविदा, सपा में शामिल
- Advertisement -
नई दिल्ली – यूपी बीजेपी में एक के बाद एक मंत्रियों के इस्तीफे की खबर आने लगी है। एक दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया, वहीं बुधवार सुबह बीजेपी से 4 बार के सांसद और मौजूदा विधायक अवतार सिंह ने इस्तीफा दे दिया, अब खबर है कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि दारा सिंह चौहान योगी सरकार में वन्य एवं पर्यावरण मंत्री है। वह मऊ के मधुबन विधानसभा सीट से विधायक है। जानकारी के मुताबिक दारा सिंह के समर्थन में चार अन्य विधायक ने भी भाजपा को अलविदा कह दिया है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि प्रदेश सरकार ने पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों और दलितों के आरक्षण उन्होंने कहा कि पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दारा सिंह चौहान ने कहा कि सरकार के ऐसे रवैये से वे परेशान होकर इस्तीफा दे दिया है।
बता दें यूपी में सात चरण में चुनाव होने है। पहला चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, वहीं आखिरी चरण 7 मार्च और 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने है। लेकिन चुनाव से पूर्व ही सत्ताधारी भाजपा को एक के बाद एक नए झटके लग रहे है। ऐसे में चुनाव करीब आते आते राजनीतिक खींचतान औऱ बढ़ सकती है।
बड़े भाई फैसले पर पुनर्विचार करिए – केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि ‘परिवार का कोई सदस्य भटक जाये तो दुख होता है जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूँगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होनें से नुकसान उनका ही होगा बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये’
- Advertisement -
परिवार का कोई सदस्य भटक जाये तो दुख होता है जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूँगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होनें से नुकसान उनका ही होगा
बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 12, 2022
- Advertisement -
सपा में शामिल हुए दारा सिंह
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान!
‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है!
सबको सम्मान ~ सबको स्थान!#मेला_होबे pic.twitter.com/rGxMYUyvsd
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 12, 2022
इसे भी पढ़े –
BJP ने चुनाव समिति को दिए 58 सीटों पर दावेदारों की लिस्ट, बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी हुए शामिल
- Advertisement -