भाजपा प्रवक्ता ने की खुर्जा विधानसभा के लोगों से मुलाकात
बुलंदशहर- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा की खुर्जा विधानसभा क्षेत्र दौरा किया। जिला पंचायत सदस्य श्री नाहर सिंह और पालिका सभासद श्री नरेंद्र प्रताप सिंह नीटू के घर पर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। खुर्जा बाजार में लोगों से संपर्क करते हुए कहा कि माननीय मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में सर्वोच्च स्थान पर होगा।
आज खुर्जा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने जनता एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी का संदेश है कि जनप्रतिनिधियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच रखना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि 2024 में चुनाव में हम अपनी पूरी शक्ति से एक- एक बूथ पर जीतने की योजना बनाएं और सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को जन जन तक ले जाकर लोगों को योजनाओं से जोड़े।
विभिन्न स्थानों और गांवों में आयोजित महा जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक श्री होराम सिंह ,पूर्व पालिका चेयरमैन श्री दीपक गर्ग, पूर्व जिला महामंत्री वेदपाल राघव ,राजू त्यागी जवॉ मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा जी मंडल महामंत्री राकेश सोलंकी जी मुंडाखेड़ा मंडल के अध्यक्ष श्री ध्यान सिंह ,मंडल महामंत्री रहे मनोज गुप्ता जी, विकास आजाद, सभासद सत्येंद्र जादौं, आकाश सभासद एवं संजय सिंह सभासद ,सभासद हरीश कुमार एवं डीसी गुप्ता जी ,
भोगपुर न्याय पंचायत के प्रधान श्री बंटी राघव जी आदि सम्मिलित रहे।इस कार्यक्रम का आयोजन 9 साल, सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के अंतर्गत महा जन संपर्क अभियान के लिये किया गया था ।