रील बनाने वाली ने मोदी को भी नहीं बख्शा, मोदी के कटआउट के साथ बनाई अश्लील रील!
- Advertisement -
नई दिल्ली- आजकल युवाओं में रील बनाने का एक पागलपन का छाया हुआ है। युवा मर्यादा को भूल का सेमी पोर्न कॉंटेंट भी सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करने से नहीं झिझक रहे हैं। अब एक रील बनाने वाली युवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं बख्शा है। रील बनाने वाली युवती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट के साथ अश्लील डांस करते हुए नज़र आ रही है। इस रील को देख कर लोग अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं और इस रील को सेंसर करने की माँग कर रहे हैं । समशेर सिंह नाम के व्यक्ति ने इस रील को अपने x अकाउंट पर शेयर किया है।
https://x.com/shamsherslive/status/1756614986082980286?s=46&t=44J03iw3BCTSmClK8FDX6
वहीं सोशल मीडिया यूज़र इस तरह की रील बनाने पर पाबंदी की माँग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस फूहड़ता पर रोक लगनी चाहिए।
- Advertisement -
https://x.com/fuleshwarsingh3/status/1756618150727315626?s=46&t=44J03iw3BCTSmClK8FDX6A
फुलेश्वर सिंह ने लिखा है कि ‘आधा भारत के लोग आज काल रील बनने में व्यस्त है वॉटसॉप एंस्ट्राग्राम फ़ैशबुक में एनके फूहड़ता के वीडियो देखे जा सकते है इनके संस्कार धीरे धीरे ख़त्म हो ते जा रहे है’
- Advertisement -
यह रील बनाने वाली यूज़र कौन है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया एक फूहड़ प्रयास ज़रूर नज़र आता है
- Advertisement -