दीपिका पादुकोण ने दिया टोलर्स को जवाब
इंटरनेट यूजर्स ने दीपिका की प्रेगेनेंसी को बताया था फेक
मुम्बई- बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 29 फरवरी 2024 को प्रेगेनेंसी अनाउंस की थी, और बताया था कि डिलीवरी सितंबर 2024 में होगी। लेकिन इस बीच आये दिन सोशल मिडिया पर ट्रोलर्स दीपिका की जम के ट्रोलिंग हुई , लोगों ने बातें बनाई है कि दीपिका सेरोगेसी से माँ बनने वाली हैं।
टोलर्स को दीपिका ने दिया जवाब
कुछ यूजर्स ने तो ये तक बोल दिया कि दीपिका के बेबी बंप को कहा कि एक्ट्रेस प्रेगेनेंसी का नाटक कर रही हैं। उस समय तो दीपिका और रणवीर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आया , लेकिन 19 जून को आख़िरकार दीपिका से भी इतनी ट्रोलिंग सही नहीं गई और उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया , अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैंक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। इसमें वह ब्लैक कलर की ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं और साथ में लिखा है, ‘बस बहुत हो गया। मुझे भूख लगी है।’ दीपिका ने इस पोस्ट से ट्रोलर्स का मुँह बंद करवा दिया , जो उनके प्रेगेनेंसी का मजाक उड़ा रहे थे और ताने मारने से बाज नहीं आ रहे थे। दीपिका के फोटो शेयर करते ही सेलेब्स ने कमेंट करके उन्हें गुड विशेष दी तो दीपिका के फैंस ने भी भर – भर के प्यार लुटाया।